बंद का अभी तक मिला जुला-असर

वांम संगठनों ने जगह-जगह निकाली रैली, काशमश में वाम संगठन ने की नारे बाजी

न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः देश के 10 बड़े श्रमिक संगठनों से जुड़े करोड़ों मज़दूर सभी उपक्रमों और फैक्ट्रियों में एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर सिलीगुड़ी में मिला जुला हैं। एक तरफ जहां प्रतिष्ठानों में ताले लटके हैं, वहीं वैकिंग सेक्टर भी इससे प्रभावित हुआ है। श्रमिक संगठनों ने  केंद्र सरकार के श्रम सुधारों के एजेंडे के खिलाफ यह हड़ताल बुलाई गर्इ का असर सिलीगुड़ी के बाजारों पर दिख रहा है। सरकारी, अर्ध कार्यालय जहां बंद हैं। वहीं प्रमुख बाजार खालापाड़ा, सेवक रोड, विधान मार्केट समेम सभी मॉल भी करीब-करीब बंद हैं। सिलीगुड़ी के सेवक रोड स्थित काशमश माल तो खुले है, पर ग्राहक नदारत हैं। यहां वाम संगठनों के लोगों ने पूरे मॉल में रैली निकालकर खुले प्रतिष्ठानों को विरोध करते हुए नारेबाजी की। वामपंथियों के प्रभाव वाले केरल औऱ बंगाल में सुबह को हड़ताल के कारण ट्रेन सेवाओं पर प्रभाव पड़ा। श्रमिक संगठनों के सदस्यों ने बंगाल के कुछ इलाकों में रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। सिलीगुड़ी के असपास के क्षेत्रों में सड़क और बाजार कई इलाकों में बंद रहीं और बेहद कम बसें ही दिखाई दीं।

दक्षिण दिनाजपुर से लक्ष्मी शर्मा के अनुसार, जिले में आज बंद का मिश्रित प्रभाव देखा जा रह है। बालूरघाट शहर के मुख्य दुकानें बाजार  बंद दिखाई दे रहे हैं वही भीतर की तरफ गलियों की अगल बगल की दुकानें खुली हुई हैं। रास्तों पर वे सरकारी बसों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। जबिक सरकारी बसें चलती हुई दिखाई दे रही हैं। कुछ कुछ जगहों पर मछली बाजार भी खुले हुए हैं वही जबकि गंगारामपुर में मुख्य रूप से मछली का मार्केट बंद है। बंद के समर्थकों सुबह से ही दुकानें बाजार बंद करवाते दिखाई दिए। पूरे जिले में एक ही दृश्य है मुख्य रूप से दुकानें बड़े बाजार बंद है । रास्ते बिल्कुल सुनसान है। टोटोऔर ऑटो की आवाजाही भी कम है। वही पुलिस ने अभी तक बंद 8 समर्थकों को गिरफ्तार किया है ।