ब्राह्मणी नदी को बचाने मुहिम, निकाली साईकिल रैली

न्यूज भारत, गंगारामपुर: दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर  में प्रकृति प्रेमी ने विलुप्त  होती ब्राह्मणी नदी को बचाने के लिए साईकिल रैली का आयोजन किया। जिसमें प्रमुख रूप से राज्य स्तर के पर्यावरण प्रेमी तुहिन मंडल तथा देबासिस चाकी इन दोनों ने विलुप्ते हो रही ब्राह्मणी नदी को बचाने की मुहिम शुरू की है। अपने अभियान में नदी की साफ-सफाई के लिए जहा से ब्राह्मणी नदी का उदगम स्था ल है, वहां के लोगो से बातचीत की वहां के लोगो से विचार विमर्श किया गया। वहीं इस नदी को बचाने के क्रम में प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की जरूरत बताई है। इस काम को लगातार करना होगा जिससे इस नदी को लुप्त होने से बचाया जा सके।  इस बावत तूहिन मंडल ने बताया कि ब्राह्मणी नदी को बचाने के लिए हम लोगों ने सभी पर्यावरण प्रेमियों ने जिला स्तर पर मुहिम शुरू कर दी है, आज इसका शुभारंभ गंगारामपुर के स्कूलों के शिक्षक जो पर्यावरण प्रेमी है और इसमें रुचि रखते हैं उनसे भी बातचीत की गई। उन्हें साथ लेकर 5 किलोमीटर तक की एक साइकिल रैली निकाली गई। इससे आसपास के कई गांव में हम गए सभी को ब्राह्मणी नदी के बारे में जागरूक किया। उनकी समस्याएं सुनी और नदी की समस्याओं के बारे में बातचीत की उसे लेकर अब हम एक चार्ट बनाएंगे और प्रशासनिक लेवल पर उसे लेकर काम करेंगे और प्रशासन की मदद लेंगे । मालूम हो कि ब्राह्मणी नदी का जन्म गंगारामपुर में स्थित पूर्ण भावा नदी से हुआ है। यह नदी एक समय में काफी विकसित थी इसमें कई प्रकार की बड़ी मछलियां भी पाई जाती थी लेकिन अब यह निरंतर छोटी और संकीर्ण होती जा रही है। वहीं इसमें कचरे के डालने में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में जरूरत है इस नदी को बचाने की इसकी साफ-सफाई की इसके किनारों को साफ करने की और लोगों को जागरूक करने की जिससे कि उन्हें इस नदी से जीवन मिल सके।