संक्रमितों की जांच करने वाले पहनेंगे कीट: डीजी हेल्थ
न्यूज भारत, गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के डीजी हेल्थ श्रीमती मिथिलेश चतुर्वेदी ने लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरियें गोरखपुर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को पीपीई कीट उपलब्ध कराया जाएगा, जो मरीजों के जांच के दौरान पहनकर काम कर सके ताकि उन्हें कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके। गोरखुपर एनआईसी वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में संयुक्त निदेशक डॉ जनार्दन मणि त्रिपाठी सीएमओ डॉ एसके तिवारी भी मौजूद थे। कांफ्रेसिंग के जरिये डाक्टरों को बताया गया कि राज्य सरकार कोरोना संक्रमितों की जांच व ईलाज करने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मियों को पीपीई कीट उपलब्ध करायेगा और सभी को पीपीई कीट का प्रयोग करने में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए इसके साथ ही उनको ये भी ध्यान में लाना होगा की एक चूक जान ले सकती है, डाक्टरों को बताया गया की अभी देश के अन्य भागों से लोगों का आना जाना जारी है, और वे कोरोना संक्रमित हो सकते हैं लोगों को क्वारंटाईन भी किया जा रहा है इस दौरान कोई कर्मचारी संक्रमित न हो इस लिए सरकार ने पीपीई कीट देने का निर्देश दिया है। सभी स्वास्थ्यकर्मियों को और अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि बाहर से आने वाले मजदूरों को लेकर किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो उस मजदूर को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराते हुये आइसोलेटेड किया जाएं , ज्यादे से ज्यादे जाँच कराया जाएं, जिससे सम्भावित मरीजों की पहचान हो सके।