80 लाख की दुर्लभ प्रजाती की छिपकली बरामद, तस्कर फरार

लक्ष्मी शर्मा, दक्षिण दिनाजपुर : भारत बांग्लादेश सीमा के हिली सीमा के पास बीओपी उत्तरआगरा, (गोविंदपुर) में बीएसएफ की 199 बटालियन बंग्लादेश से तस्कंरी कर चाइना भेजी जा रही दुर्लभ प्रजाती की करीब 80 लाख रूपये की छिपकली बरामद किया है। हलांकि बीएसएफ के आने खबर पर तस्कर बंग्लादेश की ओर भाग गए।

मिली जानकारी के अनुसार रायगंज सेक्टर मुख्यालय के डीसीजी को गुप्त सूचना मिली की बंग्लादेश की तरफ कुछ तस्कर दुर्लभ प्रजाति की छिपकली भारत लाने की फिराक में हैं। डीसीजी ने बंग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र पर जवानों को अपनी निगरानी बढ़ाने को कहा। इसके बाद ही बंग्लादेश की तरफ कुछ लोगों के भारत की सीमा में प्रवेश करने की फिराक में दिखे। उनकी हरकत को देखते हुए सीमा पर तैनात जवानों ने निगरानी और बढ़ा दी। तस्कर जैसे ही भारत की सीमा में प्रवेश किए तो जवान जब उनकी ओर जाने लगे तो तस्कर छिपकली को छोड़कर पुन: बंग्लादेश की सीमा में प्रवेश कर फरार हो गए।   बीएसएफ सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 4.30 बजे यह दुर्लभ प्रजाति की छिपकली 199 बटालियन ने बरामद की है। वहीं कुछ दिनों पहले भी बीएसएफ ने ऐसे ही दुर्लभ प्रजाति की एक छिपकली बरामद की गई थी जिसकी कीमत भी लगभग 50 से 80 लाख के बीच थी। सूत्रों ने बताया कि इस तरह की छिपकली को दवा बनाने के काम में लाया जाता है। जो चीन के ताइवान की पारंपरिक दवाइयां होती हैं उनको बनाने के काम में इसका प्रयोग होता है।