सीमाई क्षेत्र के लोगों के स्वा‍स्‍थ्‍य व सुरक्षा का ख्याल रखेगी बीएसएफ : एसके त्यागी

हम सीमा पर बसे लोगों की सुरक्षा के लिए तत्प‍र, गलत कार्यो की सूचना दे स्थानीय लोग

न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : देश अभी कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में हम सभी अपने स्वाथ्यो का ख्याल रखे। वहीं देश की सीमाओं की रखवाली कर रहे हमारे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों को देश में अवाछनीय गतिवि‍धियों पर नजर रखकर देश में शांति और सुरक्षा का माहौल को बनाने में सहयोग करें। बीएसएफ हमेशा सीमा पर बसे लोगों को साथ है और रहेगी। वहीं सीवीक एक्शन प्रोगराम के तहत हम उनकी आवश्यतक जरूरतों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही हमारा कतर्व्ये है कि सीमा पर बसे भारतीयों के स्वास्‍थ्‍य व और सुरक्षा दोनो का ख्याल रखे। उक्त बातें उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आईजी सुनील कुमार त्यागी ने भारत-बंगलादेश की सीमा पर स्थित पानीसाला बीओपी पर सीवीक एक्शन कार्यक्रम के उद्घाटन के लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होनें कहा कि सीमा पर बसे गांव के लोगों की कुछ खेती सीमापार है। वह वहां पर अपनी खेती आरामा से करें बीएसएफ उनके साथ है। वहीं ग्रामीणों को सचेत करते हुए कहा कि हम आपसे उम्मीुद करते हैं आप सीमा के इसपार या उसपार से किसी भी तरह की अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखे और इसकी जानकारी तुरंत हमारे जावनों को दे। इस कार्यक्रम में स्था नीय लोगों को कारीब 2 से अधिक की जरूरत योग्या सामग्री पानी टींकी, सेनेटाइजर, मास्को, च्ययवनप्रास आदी वितरित की गई। इसमें मुख्येरूप से जलपाईगुड़ी के डीआइजी संजय पंत व बीएसएफ 148 के सीओ बी साहु के अलावा स्थाकनीय व बीएसएफ के अधिकारी व जवान मौजूद थे। वहीं अतिथियों को स्वाजगत चेंगडाबाधा जीपी की प्रधान सावित्री विश्वा स ने फूलों का गुलदस्ता देकर सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया।