न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : बंगाल में किसानों की दशा दयनीय हो गई है। जबकि केन्द्र सरकार के द्वारा किसानों को उपर उठाने के प्रयास को ममता की तृणमूल सरकार निरंतर दबाने का प्रयास कर रही है। किसानों को उत्थान के लिए बंगाल की ममता दीदी को उनके हक को देना ही होगा और केन्द्र सरकार की पीएम किसाना सम्मन योजना का लागू करना ही होगा। उक्त बातें निर्भया दीदी के नाम से मशहूर सामजिक कार्यकर्ता ने सिलीगुड़ी के नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के चंदलजोत गाँव में बूथ नंबर 136 पर भाजपा किसान मोर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि पश्चिम बंगाल में पीएम किसान सम्मान निधि योजना और कृषि अधिनियम 2020 को तुरंत लागू करने की मांग करते हुए कहा कि इससे किसानों को फायदा होगा, लेकिन बंगाल की ममता सरकार इस योजना को अपने निहित स्वर्थ को लेकर लागू नहीं कर रही है। नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के एक दूरदराज के गांव में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता निर्भय दीदी और भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष श्रीरूप मित्र चौधरी और अन्य जिला और निर्वाचन क्षेत्र के नेता उपस्थित थे।