तस्‍करों की तस्‍करी पर पुलिस का पहरा

21 किलों सोना के साथ तीन धराए, पुलिस को मिली बेहरतर सफलता

अब तस्‍कारों की खैर नहीं, तस्‍करी के धंधे पर कसेगी नकेल : डा. संतोष निंलाबकर

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग पुलिस के पहरे से आए दिन तस्‍कारों की नींद हराम हो रही है। एक तरफ जहां मादक पदार्थो की तस्‍करी का भंडाफोड हो रहा है। वहीं दूसरी ओर पुलिस की सक्रियता के कारण तस्‍कारों पर नकेल कसने की प्रक्रिया को बल मिल रहा है। सोमवार को दार्जिलिंग पुलिस ने एक बेहतर कारनामा करते हुए तस्‍कार के करीब तीस करोड़ रूपये के तीस किलो सोना को जब्‍त कर शाबसी अपने नाम कर ली है  इस बावत एसपी दार्जिलिंग डा. संतोष निंलाबर ने पत्रकारों को बताया कि खोरीबारी पुलिस की सफलता काबिले तारिफ है। तस्‍करी के इस कारनामें का भंडाफोड कर पुलिस ने बेहतर कार्य किया है। एसपी ने बताया कि रविवार को खोरीबारी पुलिस ने चक्रमारी के पास नाक चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सिलीगुड़़ी की तरफ से आ रहे वाहन संख्‍या डब्‍लूबी 74-7178 की रोक कर तलाशी ली गई। इस तलाशी मे उक्‍त वाहन से 21 किलों अर्थात लगभग तीस कारोड़ मूल्‍य के सोनों की बरामदगी हुई। उन्‍होंने बताया कि खोरीबारी पुलिस के चक्रमारी एसआई कैलाश चन्द्र सिंहा, सौमित्र बर्मान अशोक साथ के एक्‍साइज की टीम प्रियंका बर्धन, रविना सुब्‍बा, सुनिता परियार, डाली बर्मन ने वाहन संख्‍या 7178 चेकिंग के दौरान दो लोग थे। 130 सोना के बिस्‍कुट मिला जिसका वजल 30 किलों व पांच मोबाइल, बरामद हुआ। इस मामले में मामला खोरीबारी पुलिस में मामला दर्ज किया। ड्राइबर मो अफरोज, शाशीकांत सखंवार 29 पुत्र जालेन्‍द्र संखवार, निवासी मालवानी मलाड मुम्‍बई व अनील गुमाड़ पुत्र लक्ष्‍मण गुमाड़े साकीनाका मुम्‍बई को अपराध संख्‍या 276/20 दर्ज कर जेल भेज दिया गया।