न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः समाज सेवा के कार्यों में माहेश्वरी महिला मंडल हमेशा अग्रसर रही है। इन प्रतिकूल परिस्थितियों में भी वह अपने सामाजिक कार्यों को लगातार अंजाम दे रही है। संस्था की सदस्याऐ बढ चढ़कर सेवा के कार्यों में सहयोग दे रहे हैं इसी क्रम में दीपावली से पहले हैंडीक्रैफ्ट बच्चों के सेंटर हावड़ा पावर पॉइंट बकवा बाड़ी जलपाईगुड़ी के जरूरत मंदो के चेहरो पर मुस्कान देने की छोटी सी कोशिश की गई।
आश्रम की होम इंचार्ज दालिया मैडम को माहेश्वरी भवन बुलाकर कपड़े, बर्तन, गेम एवं राशन सामग्री चावल, चीनी, आटा, मसूर दाल, रिफाइंड तेल , सरसों तेल एवं मिठाई देकर पुण्य का काम किया गया। प्रोजेक्ट की तैयारी करने में संयोजिका किरण तोषनीवाल एवं रेणु माहेश्वरी की सक्रिय भूमिका रही। सुचिता डागा एवं कृष्णा माहेश्वरी ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अध्यक्षा भारती बिहानी, सचिव मनीला राठी, एवं कोषाध्यक्षा सविता झवर ने दानदाता सदस्याओ का आभार व्यक्त किया।