न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : रिपब्लि क टीवी के संपादक अर्नब गोस्वारमी की गिरफ्तारी को लेकर जहां देश भर में धरना-प्रर्दशन का दौर जारी रहा। वहीं सिलीगुड़ी के आम लोगों ने अर्नब के पक्ष में रैली निकालकर चेकपोस्टग पर शिवसेना के नेताओं का पुतला दहन किया। मालूम हो कि संपादक अर्नब गोस्वाामी के को हिरासत में लिए जाने के बाद ये खबर पूरे देश में आग की तरह फैल गयी। जगह-जगह विरोध-प्रर्दशन होने लगा। इसी क्रम में सिलीगुड़ी के युवाओं ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध करते हुए डानबास्कोह मोड़ से हाथों में झंडा व तख्तीर लेकर जुलूस निकाला। इसके बाद युवाओं ने चेकपोस्ट चौक पर शिवसेना के नेताओं का पुतला दहन किया।
मालूम हो कि खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में ‘रिपब्लिक टीवी' के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को अलीबाग कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अर्नब गोस्वामी 18 नवंबर तक पुलिस हिरासत में रहेंगे। वहीं इंटीरियर डिजाइनर को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बुधवार की सुबह गिरफ्तार किया है। वहीं अर्नब गोस्वामी के खिलाफ बाद में महिला पुलिस अधिकारी के साथ कथित मारपीट करने के आरोप में एक और मामला दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि बुधवार की सुबह जब उनके निवास पर पुलिस के पहुंचने पर उन्होंने कथित तौर पर महिला पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट की। गोस्वामी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353,504 और 34 के तहत एनएम जोशी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।