चुनाव बिहार में हलचल बंगाल में

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के बाद देर शाम सिलीगुड़ी पहुंचे राहुल गांधी

बंगाल से सटे बिहार के कई जिलों की डिलिंग जोन है सिलीगुड़ी  

न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : बिहार चुनाव पर खासाअसर असर बंगाल का भी पड़ता है। एक प्रमुख कारण व्‍यवसायिक, जबकि दूसरा कारण यह है कि बिहार में तीसरे चरण में होने वाले मतदान के कई प्रमुख जिलों की एयर कनेक्‍टवीटी बंगाल की धरती बागडोगरा से ही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मंगलवार की सुबह नई दिल्‍ली से अपने विशेष विमान से बागडोरा उसके बाद हेलीकाप्‍टर से फारबीसगंज निकल गए। उसके बाद देर शाम कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी भी बागडोरा पहुंचे और फिर सिलीगुड़ी एक रिसोर्ट में रुके और कार्यकर्ताओं से मुलाकत भी की।

मालूम हो कि बिहार के फारबिसगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागडोगरा एयर फोर्स स्टेशन से बिहार के लिए रवाना हो गए हैं। बागडोगरा एयरफोर्स सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे एयरफोर्स के विशेष विमान से बागडोगरा एयरफोर्स स्टेशन लैंड किए। वहां से एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर से ही बिहार के फारबिसगंज में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए। वहीं प्रोटोकॉल में राज्य सरकार के राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव बागडोगरा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश नेता रथीन्द्र बोस, भाजपा सिलीगुड़ी जिला कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, जलपाईगुड़ी लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉक्टर जयंत राय अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र के सांसद जॉन बारला कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र के सांसद निशिथ प्रमाणिक से शिष्‍टाचार मुलाकत की। वहीं सूत्र बताते हैं कि भाजपा नेताओं से मुलाकत में मोदी ने चुनाव पर कुछ टिप्‍स भी दिए जिसे सुनकर भाजपा के नेता गदगद हैं।  उधर देर शाम कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी विमान से बागडोरा एयरपोर्ट पहुंचे। उसके बाद वह रात्री विश्राम के लिए सालबाड़ी के टी गार्डन रिसोर्ट में रुके। इसके बाद वह बुधवार की सुबह बिहार में चुनावी रैली को संबोधन करने निकल जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार राहुल के आने खबर से कांग्रेसी नेताओं की हलचल भी बढ़ गई और मुलाकत के लिए बेचैन दिखे। जबकि राहुल गांधी देररात को कुछ नेताओं से मुलकात कर बंगाल के हालात पर भी चर्चा किए। मालूम हो कि बिहार के पूर्णिया फारबिसगंज किशनगंज समेत अन्य क्षेत्रों में सात नवंबर को बिहार विधानसभा के तीसरे चरण का मतदान होना है। इसे देखते हुए सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार के लिए अपनी ताकत झोंक दी हैं। वहीं बिहार के कुछ ऐसे जिले हैं जिनका संबंध सीधे तौर पर सिलीगुड़ी से जुडा होने के कारण भी यहीं से चुनाव के रणनीति की तैयारी का केन्‍द्र भी माना जाता है।