माटीगाढ़ा थाना क्षेत्र के मायादेवी क्लब के लोगों ने की मारपीट
मंत्री के दबाव में आज हुइ दो की गिरफ़्तारी, क्लब के नाम से मामला दर्ज
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः माटीगाढ़ा थाना क्षेत्र के मायादेवी पूजा क्लब के सामने नवमी रात-दशामी की सुबह करीब 2 बजे के आसपास रास्ते पर बाइक पार्किंग हटाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि क्लब के सदस्य पुलिस के परिवार के साथ मारपीट करने लगे व वहां तैनात पुलिस तमाशवीन बनी रही। मामलादर्ज होने के बाद जब स्थानिय मंत्री का दबाव पड़ा तो माटीगाढ़ा पुलिस ने मलय चंदा व भाष्कर मित्र को गिरफ्तार कोर्ट भेज दिया। जहां से उनकी जमानत हो गर्इ। मिली जानकारी के अनुसार नवमी रात नक्शालबाड़ी में तैनात जंगवीर क्षेत्री पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ पूजा घूमने निकले थे। ये लोग जब माटीगाढ़ा स्थित मायदेवी क्लब के पास पहुंचे तो वहां सड़क पर बुलेट व स्कूटी से रास्ता जाम था। गाड़ी में बैठे कुनाल क्षेत्री ने जैसे स्कूटी को रास्ते से हटाने की कोशिश किया तो शराब पी रहे क्लब के सदस्यों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। इतना नहीं लोगों उनकी स्वीफ्ट कार को क्षतिग्रस्त करते हुए गाड़ी में बैठी महिलाआं के साथ मारपीट भी किया। इस मामले को लेकर पीडित परिवार ने माटीगाढ़ा में दिनांक 26-10-20 को मामला दर्ज भी कराया पर गिरफ्तारी नहीं हुर्इ। पीडितपक्ष ने जब इस मामले को लेकर स्थानीय मंत्री से गुहार लगायी तो आज पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया व कोर्ट भेज दिया।