माहेश्वरी महिला मंडल सिलीगुड़ी द्वारा कन्या पूजन

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : शारदीय नवरात्र में कन्या पूजन का बहुत ही महत्व होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए माहेश्वरी महिला मंडल सिलीगुड़ी ने माहेश्वरी भवन के प्रांगण में 51 कन्याओं को मां दुर्गा के स्वरूप में पूजन किया गया। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए घर का बना हुआ शुद्ध भोजन की थाली को पैक करके प्रसाद बनाया गया। वही कोरोना संक्रमण को ध्‍यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते मां स्‍वरूप कन्‍याओं को प्रसाद व पूजा किया गया। इसके साथ ही गिफ्ट के तौर पर कन्याओं को टिफिन हेयर बैंड ,रुमाल, चुनरी, पेंसिल बॉक्स ,फल , चॉकलेट एवं दक्षिणा भेंट स्वरूप दे कर खुशी बांटने की कोशिश की गई। सेवा का कार्य संस्था की दानदाता सदस्याओ के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संचालित करने में संयोजिका उषा लोहिया, सचिव मनिला राठी, कोषाध्यक्षा सबिता झवर की भूमिका सराहनीय रही। रीता कलानी, पुष्पा गट्टानी, रेनू माहेश्वरी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करावाकर कार्यक्रम को सफल बनाया। अध्यक्षा भारती बिहानी ने संस्था की दानदाता सदस्याओ, कार्यक्रम संयोजिका, उपस्थित सदस्याओं का सहृदय आभार व्यक्त किया।