पूजा पर रोटरी ने चलाया कपड़ा व भोजन वितरण कार्यक्रम

न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : रोटरी क्लरब सिलीगुड़ी मेट्रोपोलेटिन ने पूजा के महाषष्टीर के अवसर गरीब बस्ती:यों में करीब 530 जरूरत मंदो के बीच कपड़ा व पका भोजन वितरण का कार्यक्रम मेची, तारघर व उदलाबाड़ी में चलाया गया। गुरुवार की सुबह 10 से शुरू हुए इस कार्यक्रम में दोपहर 3 बजे तक लोगों के बीच रोटरी क्ल ब के सदस्यों  ने एक लोगों को भोजन के साथ उन्हें  पूजा के अवसर पर नये कपड़े दिया गया। क्लोब के सदस्यों का कहना है कि बंगाल के इस पावन पूजा के अवसर वंचित लोगों को एक खुशी देने की कोशिश किया गया है। जो इस अवसर का लाभ उठाकर वे भी अपने पूजा को हसी-खुशी से मना सके। इस अवसर पर जिला गर्वनर रोटेरियन सुभाष चटर्जी, सहायक गर्वनर रोटेरियन संदीप घोषाल, अध्यरक्ष रोटेरियन शिव शंकर सरकार, रोटेरियन राकेश गर्ग, सचिव राजेश, प्रोजेक्टो चेयरमैन ज्योसति दे सरकार समेत अन्य, गणमान्यो लोग मौजूद थे।