गिनिज बुक में नाम दर्ज कराने की ललक

सबसे छोटी मां की प्रतिमा बनाने की कोशिश में हैं सोमा मुखर्जी

लक्ष्‍मी शर्मा, दक्षिण दिनाजपुर : बचपन से कुछ कर गुजरने की कोशिश को अंजाम तक पहुंचाने के प्रयास में सोमा मुखर्जी लगातार तीन वर्षों से मां दुर्गा की छोटी से छोटी प्रतिमा बनाने के लिए कोशिश कर रही है। उनका मकसद है कि मां दु्र्गा की सबसे छोटी प्रतिमा बनाकर गिनिज बुक ऑफ वर्ड में अपना नाम दर्ज कराने का है। वैसे सोमा मुखर्जी आज दक्षिण दिनाजपुर जिले में अपनी इस अदभूत कला के माध्‍यम से एक जाना पहचाना नाम बन गया है। वहीं वह सिक्‍के के बराबर की प्रतिमा बनाने का श्रेय हासिल कर चुकीं है। इस बावत सोमा ने बताया कि बचपन से कुछ न कुछ बनाते रहनेका उनका शौक आज कला के इस क्षेत्र को एक नये मुकाम की ओर लेकर जा रहा है। उनका एक मात्र लक्ष्‍य है अपनी इस कला को पूरी दुनिया में फैलाना है और इसी मकसद को पूरा करने के लिए दुनिया में सबसे छोटी मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का है। सोमा इस बार जिरों प्वाइंट 4 सेन्टीमीटर की मां की प्रतिमा  बनाई है जो माचिस की तिली पर बनाई है। एक सवाल के जवाब में उन्‍होंने कहा कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड  में नाम दर्ज कराने के सपनें को लेकर अपनी कोशिश कर रही हूं। सोमा हस्‍तनिर्मित अपनी इस कला में मिट्टी, कागज, सूखे फूल पत्ते लकड़ी का इस्‍तेमाल करती हैं।