न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : सीमावर्ती मुख्यालय सिलीगुड़ी, सेक्टर मुख्यालय रानीडांगा और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41 वीं बटालियन रानीडांगा ने संयुक्त रूप से रानीडांगा में एसएसबी परिसर में शहीद स्मारक पर आयोजित एक समारोह में पुलिस स्मारक दिवस मनाया। इस अवसर पर फ्रंटियर सिलीगुड़ी के महानिरीक्षक श्रीकुमार बंदोपाध्याय ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहीदों के नाम पढ़े जो पिछले एक वर्ष के दौरान अपने कर्तव्य की पंक्ति में सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में एसएसबी कर्मियों सहित पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) द्वारा किए गए बलिदानों को भी सुना। इस अवसर पर,अमित कुमार,डीआईजी सेक्टर मुख्यालय रानीडांगा, थॉमस चाको डीआईजी फ्रंटियर मुख्यालय सिलिगुड़ी, सुभाष चंद नेगी कमांडेंट 41 वें बीएन रानीडांगा, नीरज चंद कमांडेंट फ्रंटियर मुख्यालय सिलिगुड़ी और सभी अधिकारियों और कर्मियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद पुलिस कर्मी।