ब्राइट के बच्‍चों की वर्चुअल में दशहरे की धूम

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : भारत में दशहरे के पर्व को बुराई पर अच्छाई की विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है। बंगाल के इस सबसे महत्‍वपूर्ण पर्व को ब्राइट अकादमी हर साल बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। परन्तु इस बार कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण बच्चे घर में ही वर्चुअल कक्षा का आनंद लिए और इसबार बच्‍चों ने अलग ढंग से यह त्योहार मनाया। सभी बच्चे रंग- बिरंगी भारतीय पोशाक पहने वर्चुअल कक्षा में शामिल हुएख्‍ जो मां दुर्गा के मंत्र से कक्षा प्रारंभ हुई। शिक्षिकाओं ने बच्चों को दुर्गा पूजा और दशहरे के महत्व को समझाया तथा उससे जुड़ी कहानियां सुनाई और दिखाई। बच्चों ने दुर्गा मां की मूर्ति के चित्र पर रंग भरा एवं मुकुट का प्राप्त बनाया और उसे सजाया | अंत में डांडिया नृत्य कर कक्षा का आनंद उठाया । इस प्रकार यह कार्यक्रम बड़ा ही रोमांचक रहा।