न्यूज भारत, दक्षिण दिनाजपुर: जिले के सांगठनिक नेता विप्लव मित्र के घर वापसी के बाद से ही जिले में उनके समर्थकों में जोश देखा जा रहा है । वहीं जिला सभापति गौतम दास की अगुवाई में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान तृणमूल कार्यकार्ताओं में जोश दिखाई दिए। आज बालुरघाट के तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान बड़ी तादाद में जिला परिषद के सभी कर्मी विप्ल्व मित्र का हाथ थामकर तृणमूल कांग्रेस शामिल गए। इस दौरान जिला सभापति गौतम दास ने कहा कि हमारा एक ही मकसद है हमारे दल को मजबूत करना विप्लव मित्र में कहा कि अभी तो ये शुरुआत है आगे और बहुत काम बाकी है, दल को एकत्रित कर मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार काम करना है। मालूम हो कि विप्लव मित्र के लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी में जाने के बाद से अर्पित घोष जिला सभापति थी। उसके बाद गोतम दास लेकिन विप्लव मित्र के जाने के बाद तृणमूल कोंग्रेस दक्षिण दिनाजपुर में मजबूत नहीं हो सका। अब विप्लव मित्र के घर वापसी के बाद आज की बैठक के बाद ये कहा जा सकता है की पुराने अपने जगह पर आ गए है और उन्होंने खुद आज ये कहा कि मेरा पहला मकसद व्ही दक्षिण दिनाजपुर जिला जो तृणमूल का गढ़ हुआ क्या था बनाना है।