पूजा पर विधानगर में डेढ हजार महिलाओं में साड़ी वितरित
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : भारतीय जनता पार्टी ने हर घर को साफ पानी के साथ समुचित विकास मूलक योजनाओं को लेकर काम कर रही है। जो अब धीरे-धीरे धरातल पर उतर रहा है। हमारी केन्द्र की सरकार ने बाजार से बिचौलियों को दूर किया और गरीबों के हक का पैसा सीधे उनके खाते में देना से तृणमूल सरकार के पेट में दर्द होने लगता है। जिसके कारण केन्द्र की योजनाओं को ममता बनर्जी की सरकार ने कराने से मना करती है। क्योंकि अब जनता जागरूक हो चुकी है। उक्त बातें विधाननगर में पूजा के अवसर पर गरीबो में करीब 1500 साड़ी वितरण के दौरान दार्जिलिंग सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्त राजू बिरूट ने कही। उन्होंने कहा कि बंगाल में जो भी सरकार रही सभी ने गरीबों से सिर्फ वोट लिया है ना कि उन्हे विकसीत करने और उनकी सुविधाओं को पूरा करने का प्रयास तक नहीं की। जिसके कारण आज बंगाल का हर गरीब मजदूर परेशान में जनाता अब इन सरकारों से उब चुकी है और इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता ने देने का मन बना लिया है।
मालूम हो कि विधान नगर में करीब 14 वर्षो से पूजा व छठ पूजा पर गरीब महिलाओं के वितरित कार्यक्रम निरंतर चल रहा है। इस बावत विधान नगर के समाजसेवी प्रनवेश मंडल ने बताया की मन की शांति के लिए यह कार्यक्रम 13 वर्षो से चला रहा हूं। यह साल चौदहवां है, लेकिन यह पूजा मेरे और क्षेत्र के लिए खास हो गया। क्योंकि इस कार्यक्रम में दार्जिलिंग के सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट के हाथों से कराकर इस वितरण कार्यक्रम में चार चांद लग गया। इस कार्यक्रम में दार्जिलिंग जिला के उपध्यक्ष सविता अग्रवाल के अलवा भाजपा के कार्यक्रतर्ता मौजूद थे।