प्री-पूजा सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान शुरू

पूजा में कोरोना संक्रमण से बचाव, रोटरी व पुलिस का संयुक्‍त अभियान

 न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : बंगाल में पूजा के दौरान लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने और नियमों के पालन कराने के लिए रोटरी क्‍लब ग्रीन, सिलीगुड़ी मेट्रोपोलेटिन पुलिस के साथ एक संयुक्‍त अभियान का शुभारंभ कमांडेंट आरएएफ अनुपम सिंह ने किया। हलांकि श्री सिंह अभी एसीपी ट्रैफिक सिलीगुड़ी मेट्रोपोलेटिन पुलिस के अतिरिक्‍त प्रभार में हैं। उद्घाटन केदौरान श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन करना सबके लिए अनिवार्य है। अगर हम नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना संक्रमण से अपने को बचाया जा सकता है।   इस कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि ज्‍वाइंट पुलिस कमिश्‍नर सिलीगुड़ी पुलिस सब्या साची रमन मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि रोटरी क्‍लब के द्वारा जो टोटो सेनेटराइजेशन का काम शुरू किया है वह काबिले तारिफ है। वहीं कोरोना संक्रमण में आम जनमानस की सेवा के लिए रोटरी क्‍लब ग्रीन को जो कोरोना संक्रमण बचाव के उपाय किए जा रहे है वह सराहनीय है और मैं दिल से क्‍लब के सभी सदस्‍यों को धन्यवाद देता हूं। कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रीन के अध्यक्ष विवेक सरार्फ ने सभी का धन्यवाद देते हुए पुलिस बल को कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य करने वाले पुलिस बल मिडिया की सराहना की। उन्‍होनें रोटरी क्लब के विभिन्न कोरोना संबंधित परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही रोटरी क्‍लब ग्रीन ने महामारी के दौरान जुलाई के महीने के दौरान, जब पीपीई किट और ऑक्सीमीटर मूल्‍य आसमान पर थे तो क्‍लब ने कम दामों में उपलब्‍ध कराया। रेजिडेंशियल सोसाइटीज़ में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रयास करते हुए सोसाइटी के पदाधिकारियों के बीच चर्चा करने के लिए एक मंच की व्यवस्था की। वहीं पोस्‍टर बैनर से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किए। क्‍लब ने शहर में टोटो डिसिन्फेक्शन अभियान शुरू करते हुए दो मोबाइल वैन लॉन्च किए जो सिलीगुड़ी के आसपास के क्षेत्रों में  टोटो तक पहुंचेंगे और नि:शुल्‍क सेनेटराइज करेंगे। ताकि हम अपने पुजा का पूरे दिल से और सुरक्षित रूप से आनंद ले सकें। इसमें मुख्‍य रूप से रोटेरियन बिजय अग्रवाल ने विभिन्न पुलिस स्टेशनों के लिए दस पैडल-टाइप सैनिटाइज़र डिस्पेंसर भी प्रदान किए। इसमें मुख्‍य रूप से पीटी भूटिया एसीपी, नरेंद्र कालिकोट, एसीपी (पूर्व) व रोटेरियन संदीप घोषाल, सहायक गवर्नर,सुबीर दत्ता ट्रैफिक भक्तिनगर के आईसी ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। इसमें रोटेरियन पंकज अग्रवाल (सचिव), बिजय अग्रवाल (अध्यक्ष चुनाव), ललित जैन,संदीप अग्रवाल, अनिमेष अग्रवाल, रमेश सिंघल व सचिव पंकज अग्रवाल उपस्थित थे।