बालुरघाट की जिला पुलिस प्रशासन ने पूजा को लेकर तैयार किया खाका
न्यूज भारत, दक्षिण दिनाजपुर : बंगाल में दुर्गापूजा को लेकर जहां उत्साह चरम पर होता है। लेकिन कोरोना संकट ने इस बार की पूजा पर पहरा लगा दिया है। आगामी 22 तारीख से दुर्गा पूजा शुरू हो रही है। कोराना संक्रमण को देखते हुए इस बार की पूजा के इंतजाम कुछ विशेष मानने और देखने के नियम तय किए है। जिला पुलिस प्रशासन ने जारी गाईड लाइन के अनुससार इस बार सभी नियमों को मानकर ही पूजा दर्शन करने होंगे। आज दक्षिण दिनाजपुर जिला के बालुरघाट में जिला पुलिस अधीक्षक देबश्री दत्त ने एक प्रेस कार्यक्रम आयोजित के दौरान बताया कि हर एक पुलिस कर्मी भी मुंह पर मस्क लगाकर ही ड्यूटी करेगा । वहीं लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाकर रखनी होगी ट्रैफिक का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। हर बार की तरह इस बार पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजन को पूजा दिखाने अनुमति नहीं होगी। वहीं बच्चो के लिए आई कार्ड भी बनाए जाएंगे ताकि बच्चे गुम ना हो मालूम हो की हर बार बच्चे गुम हो जाते है। कोराना से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा से सैनिटाइजर व मास्क वितरित किए जा रहे है। पूरे सहर में सीसी कैमरे लगाए गए है जिससे पूरे श्हर की निगरानी होगी। इस कार्यक्रम में पूरे जिले के 8 थाना के थाना प्रभारी मौजूद थे।