आगाज के अंजाम की तैयारी में जुटी भाजपा

जोरदार स्‍वागत की तैयारियों में जुटे उत्‍तर बंगाल के सांसद

राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम की तैयारियों को ले भाजपा सांसदों की बैठक

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : उत्‍तर बंगाल में भाजपा के बढ़ते जनाधार को देखते हुए आगमी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। उत्‍तर बंगाल के संभावित दौरे पर भाजपा के चाणक्‍य कहे जाने वाले केन्‍द्रीय गृहमंत्री संभावित दौरा रद होने के बाद भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा 19 को सिलीगुड़ी पहुंचे पर उनके कार्यक्रम को यादगार बनाने और भाजपा द्वारा ‘बंगाल विधानसभा चुनाव 2021’ का शंखनाद करने की योजना पर उत्‍तर बंगाल के सभी सांसदो की बैठक शुक्रवार को सिलीगुड़ी में हुई। इस बैठक में उत्‍तर बंगाल के सांसदों में दार्जिलिंग के सांसद व भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राजू बिष्‍ट के साथ अलिपुरद्वार के जान बारला, कूचबिहार के निशित प्रमाणिक, जलपाईगुड़ी के डा. जयंत कुमार रॉय, रायगंज की देबोश्री चौधरी, बालुरघाट के सुकांत मजूमदार व मालदा उत्‍तर के खगेन मुर्मु  के अलाव दार्जिंलिंग जिला के अध्‍यक्ष प्रवीन अग्रवाल मौजूद थे।

मिली जानकारी के अनुसार बैठक में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के स्‍वागत और कार्यक्रम पर विस्‍तार से चर्चा की गई है। वहीं उत्‍तर बंगाल में लोकसभा चुनाव मिली अप्रत्‍याशित सफलता को देखते हुए सांसदों ने श्री नड्डा के यादगार स्‍वागत की तैयारियों में जुटने और भव्‍य स्‍वागत की तैयारियों पर चर्चा की गई। मालूम हो कि बंगाल मे भाजपा के संगठन विस्‍तार के बाद भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का यह पहला अवसर है। वहीं दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्‍ट को राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता बनाए जाने के बाद उत्‍तर बंगाल का भाजपा का पहला कार्यक्रम होगा। इसलिए राजू बिष्‍ट की जिम्‍मेदारी और बढ़ गई है। बैठक में उत्‍तर बंगाल के सांसदों को संबोधित करते हुए श्री बिष्‍ट ने कहा कि अब समय आ गया है कि आगाज के अंजाम के लिए हम अपनी पूरी ताकत लगाकर बंगाल से भ्रष्‍टाचार वाली सरकार तृणमूल को उखाड़कर फेंके। इसके साथ ही जनता भी त्रस्‍त हो चुकी है और यह अवसर बेहतर है।