सिलीगुड़ी से होगा विधानसभा चुनाव 2021 का शंखनाद !

अमित शाह का बंगाल दौरा रद, 19 को सिलीगुड़ी आएंगे जेपी नड्डा

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : बिहार में चुनावी महासमर के बीच बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसीक्रम में उत्‍तर बंगाल के प्रमुख रूप से सभी पार्टियों की पैनी नजर है। उत्‍तर बंगाल के संभावित दौरे पर भाजपा के चाणक्‍य कहे जाने वाले केन्‍द्रीय गृहमंत्री संभावित दौरा रद होने की खबर है। जबकि उनकी जगह 19 को भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा 19 को सिलीगुड़ी पहुंचकर ‘बंगाल विधानसभा चुनाव 2021’ का शंखनाद कर सकते हैं।  मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 22 अक्टूबर को दुर्गा पूजा कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से बंगाल के लोगों से जुड़ेंगे। इसके साथ ही भाजपा का बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 का शंखनाद होगा। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा 19 अक्टूबर को सिलीगुड़ी पहुंचेगें। वहीं 19 अक्टूबर को ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सिलीगुड़ी में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ सांगठनिक बैठक करेंगे। कर विधानसभा चुनाव के रणनीति पर चर्चा करेंगे। बताते चलें कि कोरोना महामारी के बाद नड्डा का यह पहला बंगाल दौरा होगा। हालांकि वर्चुअल माध्यम से वह पिछले 3 माह के दौरान 2 से अधिक सभाओं को भी संबोधित कर चुके हैं।

अमित शाह का बंगाल कार्यक्रम टला

 दुर्गा पूजा से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फिलहाल बंगाल दौरा टल गया है। श्री शाह का 17 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के पहले बंगाल आने की योजना थी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को कहा कि फिलहाल शाह का बंगाल आने का कार्यक्रम टल गया है।