गंगारामपुर में 7 दिवसीय भागवत कथा का समापन

प्राणों को जीतने की भी शक्ति देता है भागवत का ज्ञान : मनमोहन शर्मा

न्‍यूज भारत, दक्षिण दिनाजपुर: कोरोना संकट से उबारने के लिए जिले के गंगारामपुर स्थिति बड़ा बाजार में स्थित राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी में लगातार सात दिनों तक मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा कोरोना संकट से उबरने के लिए किए गए भागवत कथा का समापन विधिविधान से संपन्‍न हो गया। इस समापन के अवसर पर होम, यज्ञ का आयोजन किया गया और पूजा पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर भागवत पाठ करने वाले पंडित जी मनमोहन शर्मा ने बताया कि प्राणों को जीतने की भी शक्ति देता है भागवत में कहा गया है कि कैसे अपने आप को हर संकट से वह भले आपके प्राणों का संकट हो उससे आपको वरना है। वैसे ही इस कोरोना के संकट के समय में जो डर जो है लोगों के मन में है उसे जीतने की शक्ति देगा उससे लड़ने की शक्ति देता है। भागवत पाठ को सुनना और उससे ज्ञान अर्जन करना। मालूम हो कि इस भागवत पाठ का धार्मिक आयोजन गंगारामपुर की मारवाड़ी समाज की महिलाओं द्वारा आयोजित किया गया था।