मांगे नहीं मानी तो 6 दिसम्बर को करेंगे चक्का रेल जाम
न्यूज भारत, दक्षिण दिनाजपुर: जिले के बालूरघाट में आदिवासी सिंगल अभियान संगठन के तहत संगठन ने अपनी तीन सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम डीएम को सौपा। संगठन ने सैकड़ों लोगों के साथ डीएम भवन के सामने जमा होकर ये ज्ञापन दिया। इसमें संगठन के दक्षिण दिनाजपुर जिला कमेटी के सभापति विभूति टुडू ने बताया कि हमारी तीन मांगे है एक कि उत्तर प्रदेश में हाथरस में को घटना हुई है उसके आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा हो दो हमारा आदिवासी समाज की प्रकृति पूजा जिसे सारना कहते है। उसे मान्यता मिले व तीसरी मांग पूरे पश्चिम बंगाल में नकली एस्टी संसा पत्र बन्द किए जाए । जो पहले से दिए गए है उन्हें भी बन्द किया जाय। आज ये तीनों मांगो भरा ज्ञापन हम डीएम के द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को देने के लिए सौंप रहे है। अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई । तो आगामी 6 दिसम्बर से हम पूरे देश में रोड रेल चक्का काम कर आंदोलन करेंगे। आज हम 5 राज्यो में ये ज्ञापन दे रहे है।