यह लोकसभा सत्र ने दिया चाय बगानों को तोहफा : राजू बिष्‍ट

राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता के बाद दार्जिलिंग सांसद का बागडोगरा एयपोर्ट पर जोरदार स्‍वागत

कोरोना संकट में मिडिया की भूमिका अहम, खतरों से खेलकर न्‍यूज कबरेज में कर रहे योगादन

किसान बिल से किसानों के चेहरे पर लौटेगी मुस्‍कान, होंगे आत्‍मनिर्भर बनेगें देश किसान

पहाड़ के मुद्दे पर बोला- मेरे संकल्‍प पत्र में गोरखलैंड का मुद्दा पहले स्‍थान पर है

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : इस लोक सभा सत्र में दार्जिलिंग, डुवार्स समेत देश के अन्य चाय बगानों के लिए भाजपा ने नया तोहफा दिया है। हम करीब 70 साल के पुराने कानून के साथ जी रहे थे। जिसका अब खात्‍म हो चुका है। इस नए कानून से जहां चाय बगानों के मजदूरों को बहुत सी सुविधाण मिलेगी। वहीं अब कुल वेतन का 85 प्रतिशत नकद देना होगा। वहीं इस क्षेत्रों में अलग अलग क्षेतों में इएसआइ के अस्‍पताल भी बनेगें। उक्‍त बातें दार्जिलिंग के सांसद सह भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता राजू बिष्‍ट ने सिलीगुड़ी में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। हलांकि राष्‍ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर वह पहली बार सिलीगुड़ी पहुंचे है। इस लिए पार्टी कार्यकार्ताओं ने जोरदार स्‍वगत किया। मिडिया को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान मिडिया की भूमिका काफी सराहनीय रही है। समय समय पर दूर दराज के क्षेत्रों से मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार ने इसके बचाव के लिए कदम उठाया है। इसके लिए मैं सभी को दिल से स्‍वागत करता हूं।  खासकर किसान बिल की चर्चा करते हुए श्री बिष्‍ट ने कहा कि सरकार का किसान बिल अब किसानों के चेहरे पर मुस्‍कान लेकर आएगी। वहीं इससे किसान अब अपनी फासल को कही भी अपने भाव में बेच सकते हैं और अब उन्‍हें अपने फसल को लोडि़ग व अनलोडिंग की बचत होगी साथ ही बिचौलियों की जरूरत नहीं नही पड़ेगी। रही बात किसानों को गुमराह करने की विरोधी दल पूरा प्रयास कर रहा पर अब किसान उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं। विपछ ने जो किसानों को गुमराह कर रही कि बड़ी-बड़ी कंपनीया किसानों की जमीन हड़प लेगी, यह अफवाह है बाकि कुछ नहीं। उन्‍होंने कहा कि दूसरा बिकल्‍प कांटेक्‍ट फार्मिाग की चर्चा करते हुए कहा कि अब कांटेक्‍ट फार्मिंग में छोटे-छोटे किसानों का समूह बनेगा और वही कापोरेट कंपनियों के साथ मिलकर अपने फसल का उत्‍पादन करेंगे ना की उनके जमीन को हड़पेगें यह विरोधियों की अफवाह है। एक सवाल के जवाब में कहा कि पहाड़ की समस्‍या का समाधान हमारे संकल्‍प पत्र में हैं कुछ पूरे हुए कुछ होने की तैयारी में है। राज्‍य सरकार के सपहयोग न होने के कारण थोड़ी समस्‍या आ रही है पर शीघ्र पूरा हो जाएगा। वहीं गृहमंत्राल की बैठक चल रही है और समस्‍या का समाधान शीध्र हो जाएगा। मेरा प्रश्‍न ममता से है अगर आपको गोरखालैंड से परहेज था और टीएमसी कभी भी गोरखालैंड के प्रति कभी इमानदार थी और ना कभी रहेगी। मै स्‍पष्‍ट रूप से कहना चाहता हूं मेरी पार्टी ने गोरखलैंड के मुद्दे को लेकर आगे बढ रही है और शीध्र ही इसका समाधान भी निकल जाएगा।