घोषणाओं की सरकार, धरातल पर कुछ नहीं : दिलीप सिंह

किसान बिल के विरोध में सीपीएम  डाबग्राम पंचायत 2 में विभिन्‍न मांगों को ले निकाली रैली

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : तृणमूल की सरकार घोषणाओं की सरकार है। जबकी धरातल पर किसी प्रकार की योजनाओं को मूर्त रूप नहीं दिया जा रहा है। वहीं ममता के सरकार में सिंडिकेट राज का बोलबाला है। कोरोना संक्रमण के दैरान के जो राशन देने की घोषणा मुख्‍यमंत्री ने की थी वह भी बंद है। जबकि सिलीगुड़ी की सबसे महत्‍वपूर्ण सड़क इर्स्‍टन बाइ पास की हालत दयनीय है। इन्‍हीं मांगों को लेकर सीपीएम डाबग्राम 2 नंबर पंचायत ने यह रैली निकाली है। उक्‍त्‍ बातें 42 वार्ड के पार्षद दिलीप सिंह ने कही। उन्‍होंने अपने मांगपत्र में मांग की है कि सरकार जल्‍द ही राशन कार्ड को डिजिटल करें। इसके साथ ही जो 100 के काम की योजना, आवास अवंटन योजना उसमें भेदभाव किया जा रहा है। अगर सरकार मांगों को नहीं पूरा करेगी तो आंदोलन और तेज होगा। वहीं केन्‍द्र की भाजपा सरकार के द्वारा पास किए गए किसान बिल की चर्चा करते हुए कहा कि यह किसानों के हित में नहीं है इसलिए इस विल को सरकार शिघ्र वापस ले। इस रैली में पंचायत के सैकड़ों लोग मौजूद थे और अपनी मांगों के सर्मथन में नारे लगा रहे थे।