ओएलएक्स पर खरीद बिक्री में बरतें सावधानी नहीं तो खाली हो सकता है आपका खाता

ओएलएक्स पर खरीद-बिक्री में बरतें सावधानी नहीं तो खाली हो सकता है आपका खाता

गुगल पे पर ओएलएक्स की खरीद बिक्री पर पहले नहीं करें ट्रांजेक्शन

नए तरह के साइबर क्राइम का खुलासा, सिलीगुड़ी में मामला दर्ज 

न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः सार्इबर क्राइम में दिनों दिन नए प्रयोग ठगों के माध्यम से किया जा रहा है। सिलीगुड़ी में ओएलएक्स पर बिक्री के नए मामला सामने आया है। हलांकि बेचने वाला शक्स खुद साइबर एक्सपर्ट है जिसके कारण वह ठगी होने के शिकार से बच गया। वहीं इस मामले की जानकरी सिलीगुड़ी साइबर क्राइम को लिखीत रूप में दी है।

मालूम हो कि सुदीप्त कुमार दे जो सिलीगुड़ी के रहने वाले व पेशे से साइबर एक्सपर्ट हैं। उन्होंने गत दिनों अपना एक खाट ओएलएक्स पर बेचने के लिए पोस्ट किया। जिसकी कीमत 7000 रूपये था। 9-1-20 उनके पास एक काल 95684-28389 से काल आया कि आपका खाद मैं खरीद रहा था। इसके बाद गुगल पे का नंबर मांगा फिर उसने एक लिंक दिया। जिसमें एक रूपया भेजने का कहा, इसके लेकर दोनों में काफी बहस हुआ। बाद में सुदीप्तो ने उक्त जालसाज का ट्रू-कालर से नंबर ट्रैक किया जो उत्तर प्रदेश पश्चिमी क्षेत्र का था व उसमें दर्ज नाम राजेश शर्मा है।  सुदीप्तों ने  इसकी लिखीत जानकारी सिलीगुड़ी के साइबर सेल को दी। इस बावत सुदीप्तो ने बताया कि मैं खुद साइबर सेल का  काम करता हूं व फ्राड की जानकारी रहती है। पर इस तरह के फ्राड की जानकारी पहली बार मिली है। जो गुगल पे व ओएलएक्स पर देखा हूं। सुदीप्तो ने बताय कि मामला सिर्फ एक रूपये का है लेकिन अगर ट्रांजेक्शन हो जाता तो एकांउट हैक कर पूरा पैसा निकाल लेता। उन्होंने कहा कि पहले वह बोला खात चेक करने के लिए एक रूपया ट्रांसफर मांगा क्योंकि एक रूपये कोइ महत्व नहीं है। लेकिन अगर एक रूपया ट्रांसफर होता तो मेरा खाता साफ हो जाता। उन्होंने कहा कि खाता चके करने के लिए बचने वाले को नहीं खारीदने वाले को ट्रांसफर देना होता है, इससे लोगों को सचेत रहना चाहिए। क्योंकि इस तरह के किसी भी प्रकार के ट्रांजेक्शन से बचे। मालूम हो कि इससे पहले भी बैंक कर्मचारी बन के एटीएम का पिन मांगना व लोन पास कराने का धंधा तो जोरों से चल रहा है। परंतु इस तरह के ठगी का पहला मामला प्रकाश में आया है, इस तरह के कारोबार से सावधान रहे।