न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : ब्राइट अकादमी अपने आन लाइन कक्षा के दौरान हर कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाने का प्रयास कर रही है। जिसके तहत प्ले ग्रुप के बच्चों ने गुलाबी दिवस मनाया। इस गुलाबी डे पर वर्चुअल कक्षा में उपस्थित सभी बच्चों ने गुलाबी रंग की पौशाक पहनी थी। कार्यक्रम की शुरुआत' वी शैल ओवर कम' गाने से हुई। वहीं बच्चों ने अपने साथ कुछ गुलाबी वस्तु भी रखी थी। शिक्षिकाओं ने उन्हें कुछ गतिविधियां सिखाने का भी प्रयास किया। जिसमें उन्होंने रुई के गोले से मिठाई और पत्तियों को रंग कर उससे कमल का फूल बनाना सिखाया। इसके अलावा बच्चों ने गुलाबी रंग के गाने पर डांस भी किया। इस तरह यह कार्यक्रम बड़ा ही मनोरंजक रहा।