तृणमूल के शासन शिल्पी लोक संकृति का हुआ विकास :गौतम दास

 तपन में बाउल शिल्पी यों का कार्यक्रम

न्यूज भारत, दक्षिण दिनाजपुर : दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन ब्लाक के रविंद्र भवन में बॉउल सिल्पियो का एक आयोजित कार्यक्रम में जिला तृणमूल कांग्रेस के सभापति गौतम दास ने बातौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जब से तृणमूल कांग्रेस सत्ता  में आई है तब से लोक सिलपी लोक संस्कृति को एक पहचान मिली है, वहीं इनका विकास भी हुआ है। उन्होंकने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री खुद लोक शिल्प को पसंद करती है और वह इसके विकास को लेकर खुद ब खुद योजना तैयार करती हैं। वहीं दूसरी ओर तपसिली समुदाय के लिए योजना प्रचार करने के लिए एक वाहन का उद्घाटन किया गया। आज कुशमांडी विधान सभा तथा हरीरामपुर विधान सभा में तापसिली समुदाय के लिए 20 तक चलने वाली इस योजना के प्रचार को और सुलभ किया गया । दक्षिण दिनाजपुर तृणमूल जिला युवा सभापति अम्बरीष सरकार ने इसकी सुरूवात की । तप्सिली संप्रदाय के बीच ताप्सिली समाज के बिच राज्य सरकार की विकास मूलक योजनाओं को पहुंचाने के लिए अन्य अन्य विकल्पों को उनके सामने लाने के लिए एक गाड़ी के द्वारा लोगों के बीच जाकर 20 दिनों तक प्रचार प्रसार किया जाएगा। जिला तृणमूल कांग्रेस युवा सभापति अम्बरीष सरकार तथा जिला तृणमूल नेतृत्व में बुनियादपुर कार्यालय ने बताया कि अगले 20दिनों तक लगातार प्रचार किया जाएगा।