न्यूज भारत, दक्षिण दिनाजपुर : संसद में पास हुए कृषि बिल के खिलाफ पश्चिम बंगाल का कोई भी किसान नहीं है। मै उन्हें आप सब के माध्यम से साधुवाद देता हूं। किसानों की भलाई केन्द्रध सरकार द्वारा पास किसान बिल है। इससे जहां किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी वहीं किसानों को आत्महनिर्भर होने में सहायक होगा। वहीं किसान इस बिल के माध्योम से अपनी उपज का भाव अब खुद करेंगे। उक्तक बातें भाजपा के राज्य सभापति महादेव सरकार ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंकने कहा कि हाथरस में हुई घटना को लेकर तृणमूल सरकार घडि़याली आंसू बहा रही थी। जबकि खुद के राज्यो में बालूरघाट में आदिवासी समाज की लड़की के साथ दुराचार होने पर कोई भी ना तो उसे देखने गया ना ही उसे उचित न्यारय ही मिला। उन्होंने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि विकास विरोधी तृणमूल सरकार के किसी भी प्रलोभन में या बहकावें ना आए केन्द्रम की भाजपा सरकार हमेशा गरीब और मजदूरों के हित में काम कर रही है। जिसके कारण अपनी घटती छवि को देखते हुए राज्यम सरकार किसानों को बहका रही है और उन्हेंि अंधेरे में रखकर सिर्फ वोट पाने के लिए काम कर रही है।