बागडोरा में कृषि कानून के पक्ष में मार्च

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : आज माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी विधानसभा के अंतर्गत बागडोगरा में कृषि कानून के समर्थन में भाजपा और किसान मोर्चा द्वारा एक विशाल मार्च का आयोजन किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष श्री द्विपेन प्रमाणिक, राज्य नेता श्रीमती शिरूपा मित्र चौधरी, जिला अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,जिला महासचिव आनंदमय बर्मन मंजूरंजन मंडल, राजू साहा, माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी विधानसभा के संयोजक शिव सहानी, सह-संयोजक अंशुमान रॉय, लोअर बागडोगरा मंडल के अध्यक्ष सजल कांति सरकार, अपर बागडोगरा मंडल के अध्यक्ष भी मौजूद थी। मार्च के बाद सभा को संबोधित करते हुए केन्‍द्रीय मंत्री श्रीमती शिरूपा मित्र चौधरी ने कहा कि केन्‍द्र की सरकार ने किसानों को आत्‍मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्‍न प्रकार की योजनाओं कोे लेकर आ रही है। वहीं किसानों को विचौलियों से मुक्‍त‍ि के लिए नया कानून लेकर आयी। लेकनि वोट की राजनि‍ति‍ ने राज्‍य सरकार ने विरोध कर रही है। वही किसानों को मिलने वाली सहायता राज्‍य सरकार उनके खाते में नहीं अपने खाते डालने के कारण किसानों को उनके हक से महरूम कर रही है।