न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उत्तरायण ने गांधी जयंती के अवसर पर कंचनजंघा स्टेडियम में फोसीन गेट पर “खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया” को आगे बढ़ाते हुए खिलाडियों की सहायता के लिए आयोजन किया। रोटरी क्लब ने एक क्लब के 20 खिलाड़ियों को और सिलिगुड़ी के कुल 10 क्लबों को जर्सी फुटबॉल वितरित किया। कोरोना संकट खिलाड़ियों की करना मुख्य उद्देशय था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिलीगुड़ी महकमा क्रीडा परिषद के सचिव अरूप रतन घोष, मोहन बैगन स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य अरूप बसु व अरुप मजुमदार थे। रोटरी क्लब के परियोजना अध्यक्ष रोटेरियन गोपाल मजूमदार, रोटेरियन राजीव रंजन ओझा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष रोटेरियन गोपाल कायन की उपस्थिति में किया गया था। वहीं इस कायर्क्रम में कोरोना संक्रमण को अजय गुप्ता ने सामजिक दूरी का पालन करते हुए सभी संयिमत रखा।