छह माह बाद खुला दार्जिलिंग का पीएनएचजे पार्क
कोरोना के नियमों का पूरी तरह से हो रहा पालन, पर्यटकों का भव्य स्वागत : धर्मदेव राय
पवन शुक्ल, सिलीगुड़ी
पहाड़ों की रानी पर लगे अनलाकडाउन के पंख, करीब छह माह से कोरोना संकट के बाद बंद पडे पर्यटन उद्योग को आज एक मुस्केराने की वजह मिल गई। शुक्रवार को दार्जिलिंग के पदमाज नायडू हिमालयन ज्यूमलोजिकल पार्क को खोलने की अनुमति राज्या सरकार ने दे दी। पार्क खुलने के बाद जहां पर्यटकों का आवागमन शुरू हुआ, वहीं पर्यटन उद्योग से जुडे लोगों के चेहरे पर राहत की सांस ली है। आज शुरू हुए ज्यूलोजिकल पार्क पर देशी व विदेशी पर्यटकों के आने से एक बात लंबे अंतराल के बाद पहाड़ों की रानी पर बहारों ने दस्तेक दे दी है। वहीं पूजा का समय आने के कारण दार्जिलिंग में पर्यटकों का अगमन शुरू हो जाएगा। इस बावत पीएनएचजे पार्क के निदेशक धर्मदेव राय ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद पार्क को आम लोगों के लिए शुक्रवार से खोल दिया गया है। उन्हों ने बताया कोरोना को देखते हुए सामाजिक दूरी के साथ, हैंड सेनेटाईजर के लिए पार्क के प्रवेशद्वार पार्क के कर्मचारी पूरी तरह से मुस्तै द हैं। वहीं आज पार्क में आने वाले सभी पर्यटकों को खदा पहनाकर सम्माुन भी किया गया। उन्होंरने बताया कि आज कोरोना संकट के बाद पहले दिन 257 पर्यटक और पांच कैमरों के माध्यतम से 9045 रूपये की आमदनी हुई है। उन्हों ने आगत पर्यटकों से अनुरोध किया है कि सभी पर्यटकों का हम स्वाहगत करते हैं। इसके साथ लोगों को कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क , सेनेटाईजर के साथ सामजिक दूरी का ख्यासल रखे और सुरक्षित रहें।