परंपरिक हथियारों के आदिवासी समुदाय कर रहे थे धारना-प्रदर्शन
न्यूज भारत, दक्षिण दिनाजपुरः थाने के कुछ ही कदम की दूरी पर हुई आटो चालक की हुइ हत्या को लेकर आदवसी समुदाय ने आज अपने पारंपरिक तीर-धनुष व बरक्षी क साथ बालुरघाट थाना के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। आदिवासी समुदाय के लोगों ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया। उनके हाथों में लाठियां हसिया दाव तीर धनुष थे। वह जोर-जोर से आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे थे पुलिस मौन होकर गेट बंद कर घेरेबन्दी कर खड़ी थी। घटना गतदिनों आदिवासी समुदाय का कालीचरण कछुआ के एक ऑटो चालक की हत्या किसी विवाद को लेकर एक दूसरे ऑटो चालक मिलन बर्मन ने कर दी। मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों ऑटो चालकों में सवारी को लेकर आपस में बहस होने के बाद हाथापाई पर उतर आए और मिलन बर्मन ने कालीचरण की गला दबाकर हत्या कर दी। जहां यह घटना हुई वह जगह थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित है। थानें के पास हुइ हत्या को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहा हैं। वहीं अभी तक आरोपी को पुलिस पकड़ा नहीं सकी। जिसके कारण आदिवासी संगठन एक जगह जमा होकर थाने का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन किया। आदिवासी जिला कमेटी का सदस्य सुनील भास्कर ने कहा कि हम कहां सुरक्षित हैं थाने के सामने एक व्यक्ति की हत्या हो जाती है और पुलिस कुछ नहीं करती है तो इससे हमारी और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठते है। मिलन वर्मा नामक ऑटो चालक आरोपी अभी तक पकड़ा नहीं गया। हमारी मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द से पकड़े पर कड़ी से कड़ी सजा दे वही इस प्रकार की घटनाओं पर अपनी नजर रखें। मालूम हो कि गतकाल हुई दोनों ऑटो चालकों में मारपीट के बाद मिलन बर्मन ने कालीचरण की गला दबाकर वही हत्या कर दी थी जिससे उसकी मौके पर ही कालीचरण की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद आदिवासी समाज में रोज करें सभी आदिवासी समाज के संगठन समन्वय कोमिती नामक बैनर के तले आज यह विरोध प्रदर्शन किया।