सिवीक एक्शन कार्यक्रम में बीएसएफ के आईजी ने कहा, पशुओं के साथ तस्कारों पर भी नकेल कसेगी बीएसएफ
न्यूज भारत, गंगरामपुर ( दक्षिण दिनाजपुर) : भारत-बंगलादेश सीमा पर किसी भी प्रकार की तस्कारी पर पूरी तरह से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) नकेल कसेगी। इसके लिए जवानों को पूरी तरह से सतर्क रहने को कहा गया है। वहीं पहले की तरह सिर्फ पशुओं की नहीं अब पशु तस्करों की खैर नहीं उन्हे भी पकड़ा जाएगा। उक्त बातें उत्तर बंगाल फ्रंटियर के नवागत महानिरीक्षक ( आईजी) एस के त्यागी ने 174 बीएन बीएसफ के सिवीक एक्श्सन प्रोगराम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भारत-बंगलादेश की हिली बार्डर एक महत्वपूर्ण अर्तराष्ट्रीय सीमा है। इसलिए जवानों को और सर्तक रहने का निर्देश दिया है। बीएसएफ पर पशु तस्करी के आरोप पर जवाब देते हुए कहा कि वहीं भ्रष्टाचार को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी, भ्रष्टाचार मुक्त बीएसएफ है और रहेगा मैं इस दिशा में पूरी तरह से प्रयासरत हूं। वहीं जो आरोप बीएसएफ पर लगते हैं, वह पुराने मामले हैं, अगर जरूरत पड़ी तो इस पर भी जांच की जा सकती है। वहीं सीमा पर बाड नहीं होने के बावत श्री त्यागी ने कहा कि दक्षिण दिनाजपुर जिला के भारत बांग्लादेश बॉर्डर के जहां-जहां तार के बाड़ नहीं हैं वहां भी तारबंदी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र तारबंदी की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। आईजी ने खासकर पशु तस्करों को आगाह करते हुए कहा कि पहले तो बीएसएफ सिर्फ पशु ही पकड़ते हैं। लेकिन अब बीएसएफ पशुओं के साथ पशु तस्करों को भी पकड़ेगी और पूरी तरह से तस्करी पर नकेल कस कर शुन्य तस्करी सीमा देने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए हम हमारे अधिकारी और जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं। बीएसएफ के द्वारा सिवीक एक्शन कार्यक्रम के के संबंध में उन्होंने बताया कि बीएसएफ को सीमा के पास रहने वाले ग्रामीणों को बेहतर जीवन यापन करने का भी प्रयास करती है। इस कार्यक्रम के लिए सरकार से फंड मिलता है। हमारा प्रयास होता है कि सीमा के पास रहने वालों को उनका जीवन बेहतर हो, बच्चों की पढ़ाई अच्छी हो और उन्हे स्वरोजगार के योग्य बनाया जाय जिससे वे अपना जीवन बेहतर ढंग से जी सके और देश की रक्षा में ये लोग बीएसएफ का सहयोग करें। इसीलिए बीच-बीच में अंर्तराष्ट्रीय सीमा के पास के गांवों में इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक श्री त्यागी का स्वागत बच्चों ने पुष्पवर्षा की वहीं अपने इस कार्यक्रम में आईजी को देखकर लोगों ने बीएसएफ के कार्यों की सराहना की। बीएसएफ 174 के इस कार्यक्रम में आज के सिविक एक्शन प्रोग्राम में 2 स्कूलों के बच्चों को विभिन्न प्रकार की सामग्री दी गई। वहीं स्कूल को पानी की टंकी समेत अन्य सामग्री दी गई। वहीं स्वच्छता अभियान के स्कूल की लड़कियों के लिए सैनिटरी पैड भी वितरित किए गए। इस कायर्क्रम में 174बीएन बीएसफ के कामांडेंट गजेन्द्र शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।