रोटरी ने मनाया भारतीय क्रिेकेट टीम की रीचा घोष का जन्‍मदिन

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी रीचा घोष का जन्‍मदिन उनके आवास पर रोटरी क्‍लब ऑफ मेट्रोपोलेटिन सादे समारोह में मनाया गया। समारोह के बाद रोटरी के सदस्‍यों ने रोटरी क्‍लब के सम्‍मानीत सदस्‍य बनाने का पत्र भी दिया। मालूम हो कि सिलीगुड़ी की बेटी भारतीय महिला क्रिकेट क‍ी खिलााड़ी रीचा घोष का 28-9-20 सोमवार को जन्‍मदिन था। रोटरी क्‍लब ऑफ मेट्रोपोलेटिन ने महिला भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी के जन्‍मदिन को यादगार बनाने के लिए रीचा के घर कालेजपाड़ा पर एक सादे समारोह का आयोजन किया गया। वहीं इस कार्यक्रम को कोवीड-19 के नियमों का पालन करते हुए जन्‍मदिन  को मनाया। इसमें कार्यक्रम में रोटरी के पांच सदस्‍यों ने पहले रीचा को उनसे केक काटकर जन्‍मदिन मानने के बाद रोटरी ने उन्‍हे रोटरी के सम्‍मानित सदस्‍य बनाते हुए सदस्यता का पत्र भी सौंपा। इस कायक्रम में रीचा के साथ अध्‍यक्ष रोटेरीयन शिव शंकर सरकार, असीस्‍टेंट गर्वनर संदीप घोषाल, सचिव राकेश गर्ग, कानूनी सलाहकार सौगत बनर्जी, उपध्‍यक्ष ज्‍योति दे सरकार व रीचा के परिवार के सदस्‍य मौजूद थे

महिला भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी रीचा घोष को सदस्‍यता पत्र सौंपते रोटरी क्‍लब ऑफ मेट्रोपोलेटिन के सदस्‍य।