बाढ़ के सही स्थित का आकलन लोगों के बीच ही होगाः डीआईजी

बाढ़ ग्रस्त इलाकों का डीआईजी व पुलिस अधीक्षक किया दौरा, बांटी राहत सामग्री

न्यूज भारत, गंगारामपुर दक्षिण दिनाजपुरः अनवरत हो रही भारी बारिश से दक्षिण दिनाजपुर जिले के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। जिसमें गंगराम पुर बंसिहरी कुशमंडी बलूर्घात के इलाके प्रमुख रूप से बाढ़ ग्रस्त हो गया है।  वहीं गंगारामपुर  का रेल स्टेशन इलाका नया बाजार बड़ा बाजार पूरी तरह से पानी में डूबे हुए है, जबकि बनसिहरि इलाके के दोनों तरफ के गावो में पानी से भर गए है। वहीं बालुरघाट के चकभुगु इलाके में कई सौ परिवार बाढ़ ग्रसित हो गए अब लोगों आने-जाने के लिए नाव का सहारा है। इसी बीच जिला पुलिस प्रशासन बाढ़ ग्रसित इलाकों का दौरा करने के लिए नाव मैनपुरी टीम के साथ निकली जिसमें डीआईजी प्रसून बनर्जी जिला पुलिस अधीक्षक देब रीसी दत ने इलाकों में जाकर परिवारों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की गई व साथ में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मस्क दिए गए । जिला  पुलिस प्रशासन की तरफ से 50 से भी ज्यादा परिवारों को मदद की गई। डीआईजी मालदा रेंज प्रसून बनर्जी ने कहा कि लोगों के बीच जाकर ही उनकी हालत समझी जा सकती है और उनकी सही मदद की जा सकती है। हम देख रहे है कैसे उनको इस मुसीबत से निकला जय उनकी मदद की जय । जिला पुलिस अधिकारी देवरीशी  दत्त ने बताया कि हम लगातार बढ़ ग्रसित इलाकों का दौरा कर रहे है इसके साथ ही लोगों तक मदद पहुंचा रहे है। मालूम हो कि बीते कर्इ दिनों से पहाड़ों में हो रही बारीश का असर समतल के जिलों में पड़ रहा है। जिसके कारण जिले में आत्रेई नदी टांगन नदी पुरनभ्वा नदी जमुना श्रीमति नदी इत्यादि नदिया जिनमें बारिश ज्यादा होते ही बढ़ की सिठती उत्पन्न हो गर्इ है।