सेवक रोड सिलीगुड़ी में फिर शुरू हुआ भजनों का सिलसिला, बाबा के जयकारे से झूम उठा श्याम मंदिर
न्यूज भारत, सिलीगुड़ी : कोरोना संकट ने जहां इंसानों के साथ भगवान को अपने-अपने मंदिरों में रहना पड़ा और भक्त अपने भगवान से दूर हो गए। लेकिन श्री श्याम सांवरे पर आस्था आलम यह रहा कि करीब छह माह बाद फिर से श्री श्याम मंदिर सेवक रोड पर पहली बार भजनों से गूंजा। स्वर और साज पर गायकों की तान ने एक बार फिर भजनों की संध्या अपने-अपने तान पर लोगों को भक्ति के सागर में गोते लगाने के मजबूर कर दिया। भजनों की शुरूआत से भक्तों का तांता लगा रहा और जब पंकज गीदड़ा के साथ बिजय शर्मा, मोहन अग्रवाल व गोपाल बंसल ने अपने भजनों से शमां बाधा, तो पूरी मंदिर परिसर बाबा श्याम सांवरे के जयकारे से गूंज उठा।
मालूम हो कि मंदिर परिसर में सामाजिक दूरी का पालन के साथ भक्त मास्क का भी प्रयोग करते नजर आए। वहीं कोरोना संकट के बाद पहली बार भजनों की संध्या की शुरूआत जब हुई लोग एक बार के भजनों को सुनने के लिए लोगों का तांता लगा रहे और लोग एक ही भजन सुनकर सामाजिक दूरी के साथ अधिक भीड़ नहीं लगाया गया।