आलू की कालाबाजारी करा रही तृणामूलः सायंतन बोस

किसानों से सस्ते भाव में खारीद कर अधिक दामों में बेचने वाले दीदी के ही लोग

न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः पश्चिम बंगाल में आम जनमानुष के लिए सब्जी में आलू की कालाबाजारी तेजी से हो रही है। इसके लिए पूरी तरह से तृणामूल सरकार ही है। इसके साथ ही कालाबाजारी करने वाले लोग तृणमूल के लोग है जो पैसा अधिक हो रहा है। उसे ये लोग पार्टी के लिए भेज रहे है। इसकी निष्पक्षातासे जांच की जानी चाहिए की कौन-कौन लोग आलू की कालाबाजारी में लिप्त हैं। उक्त् बातें खालपाड़ा, नयाबाजार में निगम पार्षद खुश्बु मित्तल के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम “चाय पर चर्चा”  के दौरान पत्रकारों से भारतीय जनता पार्टी के बंगाल राज्य जनरल सचिव सायंतन बोस ने कही इस दौराल जिलाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल भी मौजूद थे। उन्होंने बताया किसनों के हित में भाजपा ने जो बिल पास किया है, जो किसनों के हित में है। मामता सरकार  ने किसनों को इस बिल के विरोध में किसनों को भाड़काया जा रहा है। भारत बंद की चर्चा करते हुए उन्होनें बताया कि कहां बंद हुआ  है क्यों आपने कही देखा सड़क जाम हुआ है, सिर्फ मिडिया में आने के लिए देश बंद का आह्वाहन किया जबकि बंद कही नहीं रहा। प्रदेश में आलू के कालाबाजारी की चर्चा करते हुए श्री बोस ने कहा कि आलू हम सभी गरीबों के लिए सुलभ सब्जी हैं, परंतु आलू की काला बाजारी करने वाले लोग किसानों से 5 से लेकर 10 रूपये के बीच में खारीद कर उसे महंगे दामों पर बेच रहे हैं। इसका फायदा किसानों को तो मिल नहीं रहा है, इसका फायदा तृणामूल के लिए काम करने वाले लोग उठा रहे हैं। इसके साथ यह कालाबाजारी के पैसे को पार्टी फंड में भी खर्च् करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने बताया कि आलू की कालाबाजारी की जांच अगर ठीक तरह से की जाय तो इसमें दीदी के लोग ही मिलेंगे।