आ के तेरी बाहों में हर शाम लगे सिंदूरी, गायक कोरोना से जंग हार गए

गायक, कई बेहतरीन फिल्‍मों में अपनी आवाज देने वाले बाला सुब्रमण्‍यम का निधन

सलमान की आवाज के रूप में जाने जाते थे बाला, मिल चुके हैं कई बड़े अवॉर्ड्स

न्‍यूज भारत, सिलीगुड़ी: बॉलिवुड के दिग्‍गज सिंगर एसपी बाला सुब्रमण्यम का शुक्रवार दोपहर 1 बजकर 4 मिनट पर कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है। वह बीते माह कोरोना से संक्रमित हुए, और जिस हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार को हॉस्‍पीटल से स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि उनकी हालत काफी नाजुक है। फिल्‍म जगत से जुड़े लोगों ने बाला की निधन पर शोक जताया है। गत 5 अगस्त को उनके अस्पताल में ऐडमिट होने की खबर आई थी, और  उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर बताया था कि उनको कोरोना के खास लक्षण नहीं हैं। वहीं बाला सुब्रमण्यम को सलमान खान की आवाज के रूप में भी जाना जाता था, और  उन्होंने सलमान के कई हिट गाने गाए हैं। जो सलमान के जीवन के फिल्‍मी कैरियर को बाला ने अपनी आवाज से रातो-रात स्‍टार बना दिया। वहीं एसपी बाला सुब्रह्मण्यम ने 16 भारतीय भाषाओं में लगभग 40 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्हें पद्मश्री (2001) और पद्मभूषण (2011) जैसे सम्मानों सम्‍मानित किए जा चुके हैं। एसपी बाला सुब्रमण्यम ने पहली हिंदी फिल्म 'एक दूजे के लिए' (1981) में काम किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें नैशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर मिला था। 1989 में उन्होंने सलमान खान के लिए गाना शुरू किया और उनकी आवाज बन गए। उन्होंने 'मैंने प्यार किया' में सलमान के गानों को आवाज दी थी।