किसान बिल के विरोध में वामपंथी संगठनों ने किया सड़क जाम

न्‍यूज भारत, गंगारामपुर( दक्षिण दिनाजपुर) दक्षिण दिनाजपुर जिले में वामपंथी संगठनों की तरफ से भारत बंद के आह्रवान पर गंगारामपुर में किसान सभा की तरफ से पथ अवरोधकिया गया। वहीं आंदोलनकारियों ने केन्‍द्र सरकार के विरोध में नारे लगाए।  

मालूम हो कि संसद में पास हुए किसान बिल का विरोध प्रदर्शन करने के लिए जिले के 8 ब्लॉक में 1 घंटे तक पथ अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें वामपंथी दल के विभिन्न संगठन संयुक्त रुप से एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किए। भारत संयुक्त किसान सभा के बैनर तले आज विशाल जन समूह में जिले के प्रत्‍येक ब्लॉक में पथ अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध में पतिराम में तेलतला मोड़ तपन में चोरंगी मोड़ गंगारामपुर में हाई रोड हिली में ट्रीमोहिनी में सब जगहों पर किया गया। अपने वक्तव्य में वामपंथी नेताओ ने कहा इस किसी बिल को हम नहीं मानते। इसलिए आज पूरे भारत में केन्‍द्र सरकार की गलत नीतियों विरुद्ध भारत में हमारे संगठन की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया।