आरकेबीके के पास गोली कांड के सात अभियुक्त हुए गिरफ्तार
न्यूज भारत, गोरखपुरः कैंट थाना क्षेत्र के सिंघडिया होते हुए मोहद्दीपुर रामगढ़ ताल के पास आरकेबीके शोरूम के पास फिल्मी स्टाइल में हुर्इ फायरिंग में जहां एक व्यक्ति घायल हुआ था। वही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है दिनदहाड़े सड़क पर दहशत फैलाने वाले शातिर अपराधी को पुलिस ने तमंचे के साथ अब तक सात को गिरफ्तार किया है। उक्त बातें गोरखपुर के वरीष्ठ पुलिस अधिक्षक (एसएसपी) जोगेंद्र कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि असलहा लेकर चलना या लहरा कर चलना गैर कानूनी है। वहीं जिले के कैंट थाना क्षेत्र कूड़ाघाट चौराहे से लेकर मोहद्दीपुर आरकेबीके शोरूम के पास तक कहीं राउंडिंग फायरिंग कर दिनदहाड़े सरेराह दहशत फैलाया गया था। जिसमे सात अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज घटना का खुलासा किया। गिरफ्तार किए गए अपराधियो के पास से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस घटना में प्रयुक्त दो आदत बोलेरो गाड़ी और एक पल्सर गाड़ी बरामद किया गया। उन्होंने सभी को अगाह करते हुए कहा कि जो भी लाइसेंसी असलहा धारी हो वो खुद अपने असलहा को लेकर चले किसी भी हाल में दूसरों को ना दे। वहीं इस घटना के बाद दबंग और प्रॉपटी का काम करने वाले डीलरों की समीक्षा की जाएगी कि प्रॉपटी डीलरों के कामो में पैसा लगाने वाले लोगो को भी चिन्हित किया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि सोशल मिडिया में सक्रिय ऐसे लोगो को भी चिन्हित किया जाएगा। जो सड़क पर जन्मदिन मानाने की बात सामने आयी है। उन्होंने युवा वर्ग के लोगो से अपील करते हुए कहा कि कुछ लोग अपने जन्मदिन को सड़क पर मना रहे है। ऐसे लोग सतर्क हो जाए नही भविष्य में कही ऐसे लोगो को पाया जाता है तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी माता पिता अपने बच्चों पर ध्यान दे। क्योंकि इस घटना में जितने भी लोग शामिल रहे उनमें कुछ को छोड़ दे तो बाकी सारे बच्चे पढ़ने में काफी अच्छे हैं। गलत संगत में पड़ कर अपराध की घटना में शामिल हो गए।पुलिस घटना में शामिल दो फरार इनामी आरोपियों को अगर दो चार दिनों के अंदर गिरफ्तार नही कर पाती है तो जल्दी उनके इनाम की राशि को बढ़ाने के लिए डीआईजी साहब को भेजा जाएगा प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत दिनों कैंट थाना क्षेत्र में दो गुटों में हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी हुई थी वहीं घटना में शामिल 9 आरोपियों में से सात आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। इस घटना से शहर के आम शहरी जो अपने सामान्य जीवन को जी रहे थे। उन में दहशत फैलाने वाले इन आरोपियों के ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।साथ ही फायरिंग में घायल जितेंद्र यादव की स्थिति अब के बाहर है।