कोरोना से देश में पहले केन्‍द्रीय मंत्री का निधन

रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का निधन, राष्‍ट्रपति और पीएम मोदी ने दुख जताया

न्‍यूज भारत, नई दिल्ली:  देश में कोरोना महामारी की वजह से पहले केन्‍द्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी का एम्‍स में निधन हो गया है। कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले वह पहले केंद्रीय मंत्री हैं। कर्नाटक के बेलगाम से सांसद 65 साल के अंगड़ी ने बुधवार की शाम दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। गत दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मंत्री सुरेश अंगड़ी एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां बुधवार को उनका निधन हो गया। उनके निधन पर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर अंगड़ी के निधन पर गहरा दुख जताया है। गृह मंत्रालय के अनुसार, रेल राज्‍य मंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन के कारण दिल्ली के सरकारी कार्यालयों में आज राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। मालूम हो कि सुरेश अंगड़ी 65 वर्ष के श्री अंगड़ी ने 11 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'आज जांच में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, मेरी स्थिति ठीक है। डॉक्टरों की सलाह ले रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और लक्षण सामने आने पर जांच करवाएं।'वह कर्नाटक की बेलगाम सीट से 4 बार लोकसभा सांसद रहे।  वही 2004, 2009, 2014 और 2019 में बेलगाम से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे और उन्‍हें रेलराज्‍य मंत्री बनाया गया था।