रक्तदान से बड़ा दान कुछ भी नहीः ऋचा घोष

सिटी सेंटर रक्तदान शिविर, कोरोना संकट में जुटा रिर्काड ब्लड
न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः
आज भारत समेत पूरी दुनियां कोरोना संकट से जूझ रही है। इसलिए आपदा के इस दौर में खून की मांग भी बढ़ी है। रोटरी क्लब व लायंस क्लब के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर कर्इ घरों के चिराग को रौशन करेगा। इसलिए मेरा मानना है कि रक्तदान से बड़ा कोर्इ दान नहीं होता। उक्त बातें सिलीगुड़ी की भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी ऋचा घोष ने रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर सिटी सेंटर में कही। मालूम हो कोरोना संकट में सिलीगुडी के सभी ब्लड बैंकों खून की कमी से जूझ रहे हैं। रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन और नियोटिया गेटवेल हेल्थकेयर सेंटर के सहयोग से सिटी सेंटर में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। इसमें पॉल हैरिस सिलीगुड़ी रोटरी ब्लड बैंक और सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक ने सराहनीय कार्य करते हुए 223 यूनिट रक्त संग्रहीत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऋचा घोष भारतीय क्रिकेटर (महिला टीम), सहायक राज्यपाल रोटेरियन संदीप घोषाल, अध्यक्ष रोटेरियन शिव शंकर सरकार, नवीन अग्रवाल और सचिव रोटेरियन राकेश गर्ग। रक्तदान शिविर परियोजना अध्यक्ष रोटेरियन योगेश प्रधान की देखरेख में आयोजित किया गया, रोटेरियन मनीष जैन, रोटेरियन मनीष अग्रवाल, रोटेरियन विक्रम गोयल का सराहनीय योगदान के साथ नियोटिया गेटवेल हेल्थकेयर अहम योगदान रहा। क्लब ने रक्तदाता के साथ-साथ सहयोगियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।