गोरखपुर में बदमाशों ने भीड़भाड वाली सड़क पर फिल्मी अंदाज में बरसाई गोलियां, शख्स घायल
न्यूज भारत, गोरखापुरः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। यहां सोमवार को कैंट इलाके के सिंघाड़िया से लेकर मोहद्दीपुर के बीच में 4 किलोमीटर तक फिल्मी अंदाज में कार सवार और बाइक सवारों के बीच अंधाधुंध फायरिंग हुई है। इस घटना में एक राहगीर को गोली लग गई है। दोनों ओर से गैंगवार की तरह फायरिंग होता देख राहगीर सहम गए और दुकानों में भागकर अपनी जान बचाई। वहीं एक बदमाश के हाथ में ही तमंचा फट गया जिससे वह जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सिंघाड़िया के पास एक कार में सवार कुछ लोग रुके थे। तभी 6-7 बाइक पर सवार युवक वहां पर पहुंच गए। कार सवार को देखते ही बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की मगर किसी को गोली नहीं लगी। इसके बाद कार सवार भी उनपर फायरिंग कर कार लेकर सिटी की तरफ भागने लगे। कार सवार मोहद्दीपुर की ओर भागने लगे तभी पीछे से बाइक सवार भी उनका पीछा करने लगे। कुछ बाइक सवार रास्ते में ही आवास विकास कॉलोनी में मुड़ गए मगर कुछ कार के पीछे लगे रहे। रामगढ़ ताल पुल पार करने के बाद बदमाशों ने आरकेबीके शोरूम के पास पहुंचते ही एक बार फिर कार सवार और बाइक सवारों के बीच फायरिंग होने लगी। इसी बीच बाइक सवार ने तमंचे से फायर किया और तमंचा हाथ में फट गया, जिससे वह जख्मी हो गया। इस दौरान उसके साथी उसे लेकर फरार हो गए, बीच शहर गोलियों की बौछार से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने चार खोखा बरामद कर लिया है।