न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः हिन्दू धर्म में दान पुण्य के माध्यम से हमारी आस्था पहचान होती है। इस आस्था को दर्शाते हुए माहेश्वरी महिला मंडल सिलीगुड़ी जरूरतमंदों की सेवा मे सदा अग्रणी रही है। वेद व शास्त्रों में बताया गया है कि आश्विन अधिक मास में दान का बहुत महत्व है इसी के मद्देनज़र माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा 21 सितम्बर, सोमवार को विश्व शांति दिवस के अवसर पर माहेश्वरी भवन में 33 ब्राह्मण जोड़ा को वस्त्र (कुर्ता पजामा ,साड़ी) सुहाग पिटारी ,छाता ,सूखा अनाज (चावल, दाल ,चीनी ,चाय पत्ती, नमक ,लाल मिर्च ,घी) सब्ज़ी ,मिठाई व दक्षिणा बैग में रखकर वितरण किया गया। यह सदस्याओं के सहयोग राशि से यह प्रोजेक्ट सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजिका रीता कलानी एवं दानदाता सदस्याओ का अध्यक्षा भारती बिहानी सचीव मनिला राठी एवं कोषाध्यक्षा सविता झंवर ने आभार व्यक्त किया । उषा कल्लानी ,प्रेमा कल्लानी ,अनुसुईया कारनानी ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।