कृषि के तीन विधेयक सरकार की मुहर

कृषि बिल राज्यसभा में ध्वनीमत से पास, विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा

टीएमसी सांसद ने फाड़ी रुल बुक,  सलेक्ट कमेटी को भेजने की मांग की

न्यूज भारत, नई दिल्लीः  कोरोना संकट में संसद के मानसून सत्र की आज 7वें दिन जोरदार हंगामें के बीच कृषि से जुड़े तीन विधेयकों पर आज संसद की अंतिम मुहर लग गई है। वहीं विपक्ष के भारी हंगामे के बीच राज्यसभा में कृषि बिल ध्वनि मत से पास हो गया है। जबकि लोकसभा में यह बिल पहले ही पास हो चुका हैं। वहीं बिल के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने वेल में उतरकर जोरदार हंगामा किया। बंगाल के तृणामूल (टीएमसी) सांसद डेरेक ओ' ब्रायन ने राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश से सामने रूल बुक को भी फाड़ दिया, जिसके कारण राज्यसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्‍थगि‍त कर दी गई।  वहीं कांग्रेस ने राज्‍यसभा के उप सभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाने की बात कहते हुए उप सभापति हरिवंश पर अलोकतांत्रिक व्‍यवहार करने का आरोप लगाया है। उधर, जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुर्इ तो कृषि बिल को लेकर विपक्षी सांसद सदन के वेल में नारे लगा रहे हैं। राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने उन्हें अपनी सीटों पर लौटने के लिए कहा। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि सरकार ने संसद का हर नियम को तोड़ दिया है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ' ब्रायन और सदन के अन्य सदस्यों ने कृषि बिलों पर चर्चा के दौरान वेल में घुसगए और डेरेक ओ' ब्रायन ने राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश से सामने रूल बुक को फाड़ दिया। इसके बाद राज्यसभा का कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। जबकि किसान बिल पर चर्चा के दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि हमारी पार्टी इस बिल का विरोध करती है और इसे सलेक्ट कमिटी को भेजने की मांग करती है। आपने कहा था कि किसानों की आय 2022 तक डबल हो जाएगी। पर अभी वर्तमान में जो रेट चल रहा है उसके हिसाब से किसान की आय 2028 तक डबल नहीं हो सकती। मैं भी बड़ी बातें कर सकता हूं।