शाहपुर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने मां बेटी को मारी गोली, बेटी मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज
न्यूज भारत, गोरखपुरः शाहपुर थाना क्षेत्र के बसारतपुर पानी टंकी के पास बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े स्कूटी पर सवार मां व बेटी को मारकर घायल कर दिया। गोली लगने के बाद दोनों मां-बेटी को घायलअवस्था में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया जहां महिला की मौत हो गई, बेटी का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मलने पर मौके पर पहुंचे डीआईजी राजेश डी मोडक एसएसपी जोगेन्दर कुमार एसपी क्राइम अशोक वर्मा एसपी सिटी डॉ कौस्तुभ सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह फॉरेंसिक टीम व शाहपुर थाना प्रभारी सुधीर सिंह पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मालूम हो कि बशारतपुर की रहने वाली 40 वर्षीय निवेदिता मेजर उर्फ डेविना पत्नी मनीष मेजर कुशीनगर जिले में सुकरौली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बेंदुआर में प्रधानाध्यापिका थीं। रविवार की दोपहर 12 बजे अपनी 16 वर्षीय बेटी डेलसिया के साथ स्कूटी से अपने मायके बशारतपुर (सेंट जॉन चर्च) से अपनी ससुराल रामजानकी नगर जा रही थीं। राजीव नगर में आशियाना मोड़ पर बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से मां-बेटी सड़क पर गिर पड़ी। चीख-पुकार सुन आसपास के लोग दौड़े तो बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले। स्थानीय लोगों के सूचना देने पर पहुंची शाहपुर पुलिस मां-बेटी को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। जहां डॉक्टर ने निवेदिता मेजर को मृत घोषित कर दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति विक्की मेजर मेजर से पिछले 10 सालों से अलग रह रही है। वहीं पुलिस ने रामजानकी नगर के एक प्रॉपर्टी डीलर ज्ञानू तिवारी को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा कि रास्ते के विवाद को लेकर ज्ञानू तिवारी से निवेदिता का विवाद चल रहा था। वहीं पुलिस को घटनास्थल पर 32 बोर कारतूस का चार खोखा मिला है।डीआइजी ने बताया कि महिला को दो और उसकी बेटी को एक गोली लगी है।