पीएम के जन्मदिन पर ब्राइट के बच्चों का जलवा

भाजपा ने मनाया सेवा सप्ताह, देश-विदेश समेत भारत में सोशल मिडिया पर बधार्इयों का तांता

न्यूज भारत, सिलीगुड़ीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन पर उन्हें देश-विदेश से बधाईयों का तांता लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं। वहीं, सिलीगुड़ी समेत देश भर में भाजपा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सिलीगुड़ी में पीएम के जन्मदिन का सबसे खास तोहफा रहा ब्राइट स्कूल के नन्हे बच्चे। मोदी के जन्मदिन के अवसर  पर ब्राइट अकादमी ने जहां प्रतिवर्ष की तरह मनाया है। कोरोना संकट ने उनके जन्म दिन कुछ खास कर दिया। समाजिक दूरी का पालन करते हुए नन्हे बच्चों ने वर्चुअल तैयारी करते हुए अपने-अपने घरों में मोदी रूप में नजर आए। वहीं कर्इ बच्चों ने अपने घरों में मोदी केक भी तैयार करवाए थे। इस बावत ब्राइट अकादमी के निदेशक संदीप घोषाल ने बताया कि हम तो प्रत्येक वर्ष सभी बड़े नेता के जन्मदिन को बच्चों के साथ सेलीब्रेट करते हैं। परंतु इस बार कोरोना संक्रमण के कारणा वर्चुअल कुछ खास रहा। कारण कि स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में थोड़ा शरमाते हैं, परंतु वर्चुअल कार्यक्रम में बच्चों ने बेबाकी से बात की।  वहीं, इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सिलीगुड़ी समेत पूरे देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किया। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में पार्टी कार्यकर्ता सेवा सप्ताह मनाया।  उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिन पर भाजपा आज सेवा कार्य करते हुए ट्राइसाइकिल बांटी। तो उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 17 से 25 सितंबर तक सांसद आदर्श गांवों में सड़कों के निर्माण व मरम्मत के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। भाजपा की महिला मोर्चा प्रदेश के कई जिलों में फल का वितरण किया।  बिहार में प्रधानमंत्री के जन्मदिन को 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाया गया। उनके 70वें जन्मदिन के मौके पर न केवल बिहार बल्कि पूरा देश जनसेवा के माध्यम से प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम 20 सितंबर तक आयोजित होंगे। इस दौरान गरीब कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान से संबंधित अनेक गतिविधियां चलाई जा रही हैं।