खून की कमी पूरा करेगा रोटरी क्लब

सिटी सेंटर में मेगा रक्तदान शिविर रविवार को

न्यूज भारत, सिलीगुडः कोरोना संकट में रक्त कमी नहीं होने का फैसला रोटरी क्लब ने लिया है। रक्तदान की नवीन श्रंखला में रोटरी क्लब ने रविवार को सिटी सेंटर में नियोटिया गेटवेल हेल्थकेयर सेंटर व रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के सदस्यों द्वारा एक मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसके सहयोग में पॉल हैरिस सिलीगुड़ी रोटरी ब्लड बैंक के साथ तराई लायंस ब्लड बैंक सिलीगुड़ी के संयुक्त प्रयास होगा। उक्त बातें शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान रोटरी अस्सिटेंट गर्वनर संदीप घोषाल ने कही। उन्होंने बताया कि यह रक्त दान शिविर 20 सितंबर को सुबह 8.30 बजे शुरू होगा। वहीं कोरोना संक्रमण से पीड़ितों की सहायताके लिए क्लब ने इस रक्त दान शिविर काआयोजन किया है। सदस्यों ने बताया कि रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3240 के सदस्यों ने गत दिनों मंत्री गौतम देब की सहायता से 25000 मिल्क शेक का वितरण करके लोगों में प्रोटीन  की क्षमता बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिसमें मिल्क शेक, चॉकलेट्स और ब्रेड का वितरण सिलीगुड़ी के रेड-लाइट एरिया में गरीब और बेसहारा महिलाओं और बच्चों को वितरित की है। वहीं विश्व निर्माता भागवान विश्वकर्मा पूजा और महालया के अवसर पर  हमने पद्मश्री करीमुल हक के नाम से एक धर्मार्थ अस्पताल शुरू करने के एक टोकन राशि का शुभारंभ किया है। हम मीडिया कर्मियों और एजेंसियों के लगातार प्रयासों के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जो इस महामारी की स्थिति में हमारा निरंतर समर्थन और मनोबल बढ़ाते रहे हैं। इस महामारी दौरान हम आपके प्रयासों को पहचान दिलाने के लिए रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3240 की ओर से कोविद वॉरियर सर्टिफिकेट के साथ मीडिया टीमों को सम्मानित करेंगे। हमारा संदेश मानवता तक पहुंच सके और वे कीमती जीवन बचाने के लिए स्वेच्छा से अपना रक्त दान करने के लिए आगे आएं। रक्तदान शिविर परियोजना अध्यक्ष आरटीएन योगेश प्रधान की देखरेख में आयोजित किया जाएगा। सह परियोजना अध्यक्ष रोटेरियन मनीष अग्रवाल व रोटेरियन मनीष जैन और रोटेरियन विक्रम गोयल, अध्यक्ष रोटेरियन शिव शंकर सरकार और सचिव रोटेरियन राकेश गर्ग। यह सुबह 8.30 बजे से सिटी सेंटर में नियोटिया गेटवेल हेल्थकेयर और सिटी सेंटर सिलीगुड़ी के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।